नई दिल्ली। देशभर मे ठंड बढ़ रही है और लोग घर से गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और पहलगाम में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर सहित 7 राज्यों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, 1 दिसंबर से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है। अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां ठंड के साथ अब धुंध भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार (27 नवंबर) को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 30 दिसंबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने की भी संभावना है। दिल्ली की हवा लगातार खतरनाक स्तर पर है। यहां एक्यूआई 400 के आसपास रहा.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरी कोंकण गोवा, राजस्थान के कुछ इलाकों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही अनुमान है कि पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन