Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Today Weather update: राजधानी में अभी बरकरार रहेगी सर्दी, बारिश को लेकर IMD का अपडेट

Today Weather update: राजधानी में अभी बरकरार रहेगी सर्दी, बारिश को लेकर IMD का अपडेट

नई दिल्लीः बीते शनिवार की सुबह राजधानी भर में चली ठंडी हवा के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा. सुबह हल्की ठंड महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के कारण आने वाले दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। अन्यथा अगले सप्ताह बुधवार को […]

Weather update
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2024 07:16:55 IST

नई दिल्लीः बीते शनिवार की सुबह राजधानी भर में चली ठंडी हवा के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा. सुबह हल्की ठंड महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के कारण आने वाले दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। अन्यथा अगले सप्ताह बुधवार को हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। इस समय 24 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है. सोमवार से बुधवार तक अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

राजधानी में इतना रहा तापमान

मौसम विभाग केअनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 10°C था, जो सामान्य से 4°C कम था। दिल्ली के लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और मोंगेशपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान पूसा में 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

कितनी रही हवा की गुणवत्ता

राजधानी में वायु गुणवत्ता मध्यम बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहेगी। इसके बाद प्रदूषक तत्व के स्तर में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है. इस कारण सोमवार और मंगलवार को एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 145 रहा, जो मध्यम श्रेणी में है। फ़रीदाबाद में वायु सूचकांक 188, ग्रेटर नोएडा में 134, गुरुग्राम में 174 और नोएडा में 104 रहा। इसलिए, इन एनसीआर शहरों में भी वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। गाजियाबाद में एयर इंडेक्स 100 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में है।

Loksabha Election: पीएम मोदी का टीएमसी पर करारा प्रहार, हमने पैसे भेजे लेकिन ममता सरकार ने……