Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Updates: दिल्ली में आज झमाझम बारिश के आसार, जानिए अपने शहर का हाल

Weather Updates: दिल्ली में आज झमाझम बारिश के आसार, जानिए अपने शहर का हाल

Weather Updates: नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में एक तरफ जहां भारी बारिश ने आफत मचा रखी है। दूसरी तरफ ज्यादातर राज्य अभी भी मानसून का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बेहद राहत भरी खबर दी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवाती हवाओं […]

Weather Updates
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2022 11:06:48 IST

Weather Updates:

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में एक तरफ जहां भारी बारिश ने आफत मचा रखी है। दूसरी तरफ ज्यादातर राज्य अभी भी मानसून का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बेहद राहत भरी खबर दी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवाती हवाओं की वजह से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है किअगले 24 घंटे में देश के ज्यादातर राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा

बताया जा रहा है कि इस वक्त एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास बना है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में भी बना हुआ है। जिसकी वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

राजधानी दिल्ली में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि आज देश की राजधानी दिल्ली, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, राजस्थान, मध्य प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज सौराष्ट्र, कच्छ, गुजरात, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने 11 जुलाई से 13 जुलाई तक गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म