Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली-एनसीआर में ठंड से जल्द मिलेगी राहत! इन राज्यों में कोल्ड वेव से बढ़ेंगी मुश्किलें

दिल्ली-एनसीआर में ठंड से जल्द मिलेगी राहत! इन राज्यों में कोल्ड वेव से बढ़ेंगी मुश्किलें

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस वक्त घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। गिरते तापमान तथा घने कोहरे के कारण ट्रेन-फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों और घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 से अधिक फ्लाइट्स डिले हुई हैं। मौसम […]

India Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2024 08:12:50 IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस वक्त घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। गिरते तापमान तथा घने कोहरे के कारण ट्रेन-फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों और घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 से अधिक फ्लाइट्स डिले हुई हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को हल्के से लेकर घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह 8.30 बजे के बाद थोड़ी देर तक के लिए कोहरा छंट सकता है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां 6.1 डिग्री से बढ़कर न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तक पहुंच गया। धीरे-धीरे ‘कोल्ड डे’ का प्रभाव भी कम हो रहा है। बुधवार को भी ट्रेन और प्लेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत नहीं मिलने वाली है। घने कोहरे की वजह से यातायात के दोनों साधनों पर असर पड़ने वाला है। स्पाइसजेट ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि बुधवार को भी फ्लाइट्स की उड़ान में बाधा आ सकती है और इसका कारण विजिबिलिटी कम होना है।

ठंड से मिलने वाली है राहत

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कोल्ड डे से राहत मिलने वाली है। इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने वाला है, वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है। स्काईमेट के मुताबिक, बुधवार को मौसम साफ रहने वाला है क्योंकि कोल्ड डे की बहुत कम संभावना है। इस हफ्ते तक राजधानी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव दिखेगा, जिससे न्यूनतम तापमान बढ़कर 9-11 डिग्री तक हो जाएगा।