Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman: कौन है वो महिला जो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को बॉर्डर तक छोड़ने आईं और फिर वापस लौट गईं?

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman: कौन है वो महिला जो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को बॉर्डर तक छोड़ने आईं और फिर वापस लौट गईं?

Welcome Back Abhinandan Varthaman: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को अटारी वाघा बॉर्डर से भारता लया गया हैं. करीब 9 बजे अभिनंदन वर्तमान भारत वापस आएं हैं. इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान आर्मी के साथ एक महिला भी थी, जो उन्हें बार्डर छोड़ने तक आईं थी. जिसके बाद से वह महिला काफी चर्चा में बन गई हैं.

Who was the women that escorted wing commander Abhinandan to the Wagah border and then returned
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2019 02:23:56 IST

इस्लामाबाद: IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लाया गया. भारतीय समयनुसार रात करीब 9 बजे उन्हें भारत वापस लाया गया. इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी के साथ-साथ एक महिला भी थीं जो उन्हें बार्डर तक छोड़ने आईं और फिर उन्हें पाकिस्तान से भारत की सीमा में प्रवेश करवाया. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये महिला है कौन जो विंग कमांडर को छोड़ने बॉर्डर तक आईं.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग करने लगे कि उनकी पत्नी उन्हें पाकिस्तान से भारत वापस लेने गईं थी और फिर वापस लेकर आईं तहकीकात के बाद पता चला कि ये महिला अभिनंदन की पत्नी नहीं हैं बल्कि डॉ फरिहा बुगती हैं जो भारत-पाकिस्तान विदेश दफ्तर में निदेशक के पद पर तैनात हैं.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक डॉ फरिहा बुगती एफएसपी हैं जो भारत में आईएफएस अधिकारी के बराबर की रैंक है जो विदेश में भारतीय मामलों को देखती हैं. डॉ फरिहा बुगती उन चुनिंदा भारतीय अधिकारियों में से एक हैं जो इस वक्त कुलभूषण जाधव का केस देख रही हैं जो पाकिस्तान के कब्जे में हैं. कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान में रहकर भारत की जासूसी का आरोप है. डॉ फरिहा बुगती पिछले साल इस्लामाबाद में उस वक्त भी मौजूद थीं जब कुलभूषण जाधव की मां उनसे मिलने पहुंचीं थीं. आज भी जब अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी सेना ने छोड़ा तो डॉ फरिहा बुगती उन्हें बॉर्डर तक छोड़ने आईं और फिर वहीं से वापस लौट गईं.

Tags