Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal: अधीर रंजन चौधरी बोले- ममता BJP के साथ जा सकती हैं, उनका कोई भरोसा नहीं

West Bengal: अधीर रंजन चौधरी बोले- ममता BJP के साथ जा सकती हैं, उनका कोई भरोसा नहीं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और बेरहामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधनी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल की सीएम पर कोई भरोसा नहीं है. वह लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन छोड़कर चली गईं. वह आगे भी गठबंधन छोड़ सकती हैं. अधीर यहीं […]

(Adhir Ranjan Choudhary-Mamata Banerjee)
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 16:21:07 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और बेरहामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधनी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल की सीएम पर कोई भरोसा नहीं है. वह लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन छोड़कर चली गईं. वह आगे भी गठबंधन छोड़ सकती हैं. अधीर यहीं नहीं रूके उन्होंने दावा किया कि अगर चुनाव के बाद भाजपा मजबूत हुई तो ममता बीजेपी के साथ भी जा सकती हैं.

ममता ने कही थी बाहर से समर्थन देने की बात

बता दें कि इससे पहले बुधवार यानी 15 मई को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो वह सरकार में शामिल नहीं होंगी, बल्कि वह गठबंधन को बाहर से हर तरह का समर्थन देंगी. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि उनका यह समर्थन बंगाल कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली में बनने वाली सरकार के लिए रहेगा.

अधीर रंजन ने ममता के बयान पर क्या कहा?

ममता बनर्जी के बाहर से समर्थन देने वाले बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि उन पर ऊपर कोई भरोसा नहीं है. चुनाव के बाद अगर भाजपा मजबूत रही तो ममता बनर्जी उनकी ओर भी जा सकती हैं. वह पहले कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की बात किया करती थीं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को चुनाव में 40 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं. लेकिन अब वह कह रही हैं कि उनकी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी. इसका मतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी और I.N.D.I.A गठबंधन सत्ता में आ रहा है.

यह भी पढ़ें-

अधीर रंजन ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले – नहीं दिख रहा है राम मंदिर का प्रभाव