Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी से मिलीं पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, बैठक के बाद बोलीं- केंद्र ने रोका गरीबों का पैसा

पीएम मोदी से मिलीं पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, बैठक के बाद बोलीं- केंद्र ने रोका गरीबों का पैसा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (20 नवंबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से पश्चिम बंगाल को मिलने वाली फंडिंग रोके जाने की शिकायत की. इस पर पीएम मोदी ने ममता से कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी मिलकर इस […]

(पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी)
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2023 14:53:42 IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (20 नवंबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से पश्चिम बंगाल को मिलने वाली फंडिंग रोके जाने की शिकायत की. इस पर पीएम मोदी ने ममता से कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे.

9 नेताओं के साथ की मुलाकात

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज पार्टी के 9 नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. पीएम संग बैठक के बाद ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास पश्चिम बंगाल का 1.16 लाख करोड़ रुपये बकाया है. हमें 100 दिन का बकाया फंड नहीं मिल रहा है. कई योजनाएं हैं, जिनकी भी फंडिंग रोक दी गई है. मैंने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि गरीबों का पैसा रोका जाना ठीक नहीं है. पीएम ने मेरी बात को ध्यान से सुना है और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आपस में बैठकर इस मुद्दे को सुलझाएंगे.

I.N.D.I.A की बैठक पर ये कहा

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने मंगलवार को हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर भी जानकारी दी. ममता ने कहा कि गठबंधन की ओर से भी प्रधानमंत्री के लिए कोई चेहरा होना चाहिए. मैंने बैठक के दौरान पीएम उम्मीदवार के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को सुझाया था. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेरे सुझाव का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर की बात, मिमिक्री को बताया दुर्भाग्यपूर्ण