Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kolkata Fire: कोलकत्ता के चमड़ा कारखाने में 15 घंटे से जल रही आग, 2 दमकलकर्मी घायल

Kolkata Fire: कोलकत्ता के चमड़ा कारखाने में 15 घंटे से जल रही आग, 2 दमकलकर्मी घायल

Kolkata Fire कोलकत्ता,  Kolkata Fire पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकत्ता के टेंगरा इलाके में शनिवार देर शाम एक चमड़े कारखाने और गोदाम में आग लग गई. आग इस कदर फैली की करीब 15 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल विभाग की करीब 20 से अधिक गाड़ियां आग को बुझाने […]

Kolkata Fire
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2022 16:43:42 IST

Kolkata Fire

कोलकत्ता,  Kolkata Fire पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकत्ता के टेंगरा इलाके में शनिवार देर शाम एक चमड़े कारखाने और गोदाम में आग लग गई. आग इस कदर फैली की करीब 15 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल विभाग की करीब 20 से अधिक गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक आग चमड़े के गोदाम से एक पास के इमारत में भी फैल गई है. दमकल विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि इमारत को खाली करवा लिया गया है. इस घटना में अब तक 2 दमकल कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीँ इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस को फोन कर स्थिति की जानकारी ली.

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘ आग लगने के 15 घंटे के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, क्योंकि गोदाम में कुछ अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं और इसके चलते वे अंदर प्रवेश ही कर पा रहे है. गोदाम में लगी आग को बुझाने के अभियान के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए.” ताजा जानकारी के मुताबिक एक समाचार एजेंसी के मुताबिक दमकलकर्मियों ने फैक्ट्री के कुछ हिस्सों में लगी आग पर काबू पा लिया है.

आस-पास के मकानों को किया गया खाली

दमकल विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि फैक्ट्री में रसायन, रेक्सिन और कपड़े रखे हुए थे, जिसके चलते आग तेजी से फैली। आग लगने की वजह कारखाने से चारदीवारी ढह गई. वहीं इस घटना के बाद राज्य सरकार में दमकल एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके का जायजा लिया। दमकल और पुलिस के अधिकारीयों ने बताया की आस-पास के इलाके को खाली करवाया गया है और सभी को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार