Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल: राज्यपाल के शपथ ग्रहण पर सियासत, राजभवन के दरवाजे से लौटे सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल के शपथ ग्रहण पर सियासत, राजभवन के दरवाजे से लौटे सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल: कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में आज सीवी आनंद ने शपथ ली। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे। हालांकि राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार शामिल नहीं हुए। इसी […]

(सुवेंदु अधिकारी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2022 13:14:42 IST

पश्चिम बंगाल:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में आज सीवी आनंद ने शपथ ली। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे। हालांकि राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार शामिल नहीं हुए। इसी बीच सुवेंदु अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

सुवेंदु अधिकारी ने क्या कहा?

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल को बधाई देता हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम आज बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे लेकिन हमें दरवाजे से लौटना पड़ा।

सुकांत को आमंत्रण नहीं मिला

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह में बैठने के लिए राज्य के मंत्रियो के हिसाब से इंतजाम किए गए थे। अगर टीएमसी के सांसदों को आमंत्रित किया जा सकता है और वो सबसे आगे बैठ सकते हैं तो सुकांत मजूमदार को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया। वह भी सांसद हैं।

शर्मनाक राजनीति का उदाहरण

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यह एक अभद्र राजनीति का शर्मनाक उदाहरण है कि विपक्ष के नेता की कुर्सी विधायक कृष्णा कल्याणी और विश्वजीत दास के बगल में लगाई गई। वो दोनों बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतक टीएमसी में चल गए हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव