Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंची ममता सरकार

West Bengal: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंची ममता सरकार

पश्चिम बंगाल: कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को संदेशखाली मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी है. इस आदेश को चुनौती देते हुए तृणमूल सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जा रही है. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से वकील अभिषेक मनुसिंघवी सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ेंगे. वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से […]

message blank cases
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2024 17:52:16 IST

पश्चिम बंगाल: कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को संदेशखाली मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी है. इस आदेश को चुनौती देते हुए तृणमूल सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जा रही है. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से वकील अभिषेक मनुसिंघवी सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ेंगे. वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की है. हालांकि उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का दिया निर्देश

वहीं हाई कोर्ट ने गिरफ्तार तृणमूल नेता शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया है. 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने विशेष जांच दल गठित करने के एकल पीठ के आदेश को खारिज कर दिया है. इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य पुलिस को बनगांव और नजट थाने की कुल 3 शिकायतों की जांच की जिम्मेदारी भी सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. इस आदेश के सामने आने के बाद तृणमूल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है।

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत