Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर फेंके गए पत्थर, एक हफ्ते में दूसरी घटना

पश्चिम बंगाल: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर फेंके गए पत्थर, एक हफ्ते में दूसरी घटना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। खबर सामने आ रही है कि ट्रेन पर पत्थर फेंके गए हैं। बता दें कि ये एक हफ्ते में वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाने की दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। सोमवार […]

(वंदे भारत एक्सप्रेस)
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2023 21:38:44 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। खबर सामने आ रही है कि ट्रेन पर पत्थर फेंके गए हैं। बता दें कि ये एक हफ्ते में वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाने की दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है।

सोमवार को भी हुई थी पत्थरबाजी

बता दें कि इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव किया गया। न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही ट्रेन पर मालदा दिले के कुमारगंज के पास पत्थर फेंके गए। पत्थर लगने की वजह से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई थी।

बीजेपी ने घटना पर दी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत पर पथराव किया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इसे तृणमूल कांग्रेस की साजिश बताया है।

4 दिन पहले शुरू हुआ था संचालन

बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका संचालन शुरू किया था। इस बीच इस तरह की घटना होना ट्रेन की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करता है।

छत्तीसगढ़ में भी फेंके गए थे पत्थर

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन पर ये कोई नया हमला नहीं है, इससे पहले भी यह ट्रेन अराजक तत्वों का निशाना बन चुकी है। 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। पत्थर लगने की वजह से ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया था। दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच में यह घटना हुई थी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार