Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के लिए क्या भावुक पोस्ट ,कहा मेरी प्यारी बहन खुद को अकेले…

प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के लिए क्या भावुक पोस्ट ,कहा मेरी प्यारी बहन खुद को अकेले…

प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के लिए क्या भावुक पोस्ट ,कहा मेरी प्यारी बहन खुद को अकेले.. What an emotional post Priyanka Gandhi made for Vinesh Phogat, saying, My dear sister, feel yourself alone.

priyanka gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2024 16:09:05 IST

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अयोग्य घोषित कर दिया गया है.अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश कुश्ती में फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने विनेश फोगाट के लिए सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं. जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे.

उन्होंने आगे लिखा मेरी प्यारी बहन मैंने आपकी मेहनत साहस और लगन को देखा है.आपके शानदार खेल ने करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान दी है.जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं. तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की उम्मीद रखती हैं.

करोड़ों सपनों को मिली मजबूती

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे पोस्ट में लिखा है कि आपके शानदार खेल पर पूरे देश को गर्व है. तमाम चुनौतियों को पार करते हुए आप जिस मुकाम तक पहुंचीं है वो आसान नहीं था. आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों लोगों के सपनों को उड़ान मिली हैं.

खुद को अकेले मत समझना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी बहन विनेश फोगाट, खुद को अकेले कभी मत समझना और याद रखना कि आप हमारी लिए चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारे लिए चैम्पियन रहेंगी. मुझे पूरा भरोसा है कि आप मजबूत तरीके से वापसी करेंगी.

ये भी पढ़े :यह देश का अपमान है, ओलंपिक का बहिष्कार करें…विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर बोले आप नेता संजय सिंह