Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Owaisi On Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन पर ओवैसी ने ये क्या बोल दिया

Owaisi On Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन पर ओवैसी ने ये क्या बोल दिया

हैदराबाद: अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार (22 जनवरी) को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस समारोह में देशभर से हजारों साधु-संत, खेल और सिनेमा जगत के लोग शामिल हुए. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत तेज है. एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर […]

(असदुद्दीन ओवैसी)
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 11:59:06 IST

हैदराबाद: अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार (22 जनवरी) को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस समारोह में देशभर से हजारों साधु-संत, खेल और सिनेमा जगत के लोग शामिल हुए. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत तेज है. एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में ओवैसी बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए अफसोस जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि ओवैसी ने यह वीडियो प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी की शाम 6:45 बजे X हैंडल पर अपलोड किया.

ओवैसी ने क्या कहा?

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बहुत अफसोस की बात है कि कोई छह दिसंबर की बात नहीं करता है. जब आप इन तमाम सियासी जमातों से पूछेंगे कि इस पर क्यों नहीं बात करते हो तो बोलते हैं- अरे अब भूल जाओ न भाई तुम लोग. मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी बाप की मौत को भूल सकते हो क्या तुम? तुम तुम्हारी मां की मौत को भूल सकते हो क्या तुम? आपने एक सिस्टमेटिक तरीके से हमसे इस मस्जिद को छीन लिया और फिर कई इश्यूज पैदा हो गए.

कल हुई प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि इससे पहले कल (22 जनवरी) को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. रामधुन की गूंज के बीच पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की. इस दौरान गर्भगृह में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. वहीं, गर्भगृह के बाद हजारों की संख्या में देशभर से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे.

मोदी और योगी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या कहा? पढ़ें-

22 जनवरी 2024 सिर्फ तारीख नहीं… एक नए समय चक्र की उत्पत्ति है- पीएम मोदी

‘मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया था’, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले सीएम योगी