Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात ने जो सिखाया वो दिल्ली में मेरे बहुत काम आया- अहमदाबाद में बोले PM मोदी

गुजरात ने जो सिखाया वो दिल्ली में मेरे बहुत काम आया- अहमदाबाद में बोले PM मोदी

पीएम मोदी का गुजरात दौरा: अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में 1300 करोड़ रुपये की विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि गुजरात ने जो सिखाया वो बाद में दिल्ली जाने पर मेरे बहुत काम आया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के इसी विजन को […]

PM Modi in Ahmedabad
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 16:54:52 IST

पीएम मोदी का गुजरात दौरा:

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में 1300 करोड़ रुपये की विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि गुजरात ने जो सिखाया वो बाद में दिल्ली जाने पर मेरे बहुत काम आया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के इसी विजन को लेकर हमने केंद्र में भी काम करना शुरू किया। इन 8 वर्षों में हमने देश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नए एम्स दिए हैं और इसका लाभ भी गुजरात को हुआ है।

गुजरात का कोई मुकाबला नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में आज पानी, बिजली और कानून-व्यवस्था की स्थिति अब सुधर चुकी है। आज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास वाली सरकार लगातार गुजरात की सेवा के लिए काम कर रही है। आज जब बात होती है हाइटेक हॉस्पिटल्स की तो गुजरात का नाम सबसे ऊपर रहता है। शिक्षा संस्थाओं की बात हो या एक से बढ़कर एक यूनिवर्सिटी की बात हो, तो गुजरात का आज कोई मुकाबला नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव