Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में ये क्या हो रहा है… अचानक योगी के विभाग की मीटिंग लेने लगे केशव मौर्य, खलबली!

यूपी में ये क्या हो रहा है… अचानक योगी के विभाग की मीटिंग लेने लगे केशव मौर्य, खलबली!

लखनऊ: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जारी खटपट के बीच बड़ी तस्वीर सामने आई है. उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अचानक सीएम योगी के गृह विभाग की मीटिंग ली है. बता दें कि जबसे यूपी में बीजेपी की योगी सरकार बनी है, पिछले 7 सालों में यह पहली […]

(Keshav Maurya while holding a meeting of the Home Department)
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2024 21:29:32 IST

लखनऊ: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जारी खटपट के बीच बड़ी तस्वीर सामने आई है. उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अचानक सीएम योगी के गृह विभाग की मीटिंग ली है.

बता दें कि जबसे यूपी में बीजेपी की योगी सरकार बनी है, पिछले 7 सालों में यह पहली बार है जब केशव ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है. आम तौर पर सीएम योगी इस विभाग की मीटिंग लिया करते हैं.

केशव मौर्य ने शेयर की तस्वीरें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गृह विभाग के साथ मीटिंग की तस्वीरे अपने X हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीर में कई अधिकारी बैठक में नजर आ रहे हैं. इनमें गृह विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता शामिल हैं.

डिप्टी सीएम ने ये बयान भी दिया

बता दें कि इससे पहले केशव मौर्य बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गए थे. राष्ट्रीय राजधानी से लखनऊ लौटने के बाद उन्होंने बिना नाम लिए राज्य की योगी सरकार पर फिर से निशाना साधा. केशव ने कहा कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले