Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये क्या! नई संसद वक्फ की जमीन पर है… इस दावे के बाद अब क्या होगा?

ये क्या! नई संसद वक्फ की जमीन पर है… इस दावे के बाद अब क्या होगा?

नई दिल्ली: असम की पार्टी-ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में बनी नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना […]

New Parliament House
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 20:47:14 IST

नई दिल्ली: असम की पार्टी-ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में बनी नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब असम में जमीय उलेमा ए हिंद की सरकार बनेगी तब वे यहां मौजूद सभी वक्फ संपत्तियों का सर्वे करवाएंगे.

बदरुद्दीन अजमल ने और क्या कहा?

पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने मंगलवार-15 अक्टूबर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में मौजूद वक्फ संपत्तियों की एक सूची सामने आई है. इस सूची में संसद भवन और उसके आसपास के क्षेत्रों को वक्फ की संपत्ति बताया गय है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि दिल्ली का हवाई अड्डा भी वक्फ संपत्ति पर बनाया गया है.

वक्फ बिल को लेकर की ये अपील

इसके अलावा वक्‍फ बिल पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अजमल ने कहा कि सभी सेक्‍युलर दलों को इस बिल का पुरजोर विरोध करना चाह‍िए. सभी दलों को इस बिल के ख‍िलाफ एकजुट होना चाह‍िए. यह बिल हमारे देश की मूल भावना के पूरी तरह से ख‍िलाफ है. पूर्व सांसद ने कहा क‍ि देश के 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मैसेज भेजकर इस बिल को तुरंत वापस लेने की अपील की है. सरकार को भी यह बात समझ में आ जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

सांप्रदायिक आग में भभक उठा देवभूमि उत्तराखंड! मुस्लिम नाई ने हिंदू लड़की का बलात्कार करके वायरल किया वीडियो

Tags