International Women’s Day: आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट देश की कुछ बेटियों को चलाने के लिए दिया। इतना ही नहीं पीएम ने आज अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं को सौंप दी। International Women’s Day के इस मौके पर iTV सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है।
1 क्या आप समाज में महिलाओं के अधिकारों की स्थिति में सुधार महसूस करते हैं ?
हाँ-64 %
नहीं-15 %
थोड़ा बहुत -20 %
2 क्या आपको लगता है कि महिलाओं को समान अवसर मिल रहे हैं , चाहे वो शिक्षा, रोज़गार या राजनीति हो ?
हाँ-81 %
नहीं-19 %
3 महिलाओं के अधिकारों को लेकर आपने घर या ऑफिस में किसी तरह का कोई भेदभाव महसूस किया है ?
हाँ-30 %
नहीं-67 %
4 इनमें से एक महिला के लिए सबसे ज़रूरी क्या है ?
शिक्षा-36 %
समाज में बराबरी -11 %
आर्थिक स्वतंत्रता -9 %
सब ज़रूरी हैं-44%
धर्मांतरण कराने वाले को अब सीधे फांसी, बीजेपी शासित राज्य में बहुत बड़ा फैसला