Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार के लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार के लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

पटना/नई दिल्ली: राजनीतिक रूप से देश के सबसे सक्रिय राज्यों में से एक बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में शामिल दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है. इस बीच iTV नेटवर्क ने आम चुनाव को लेकर बिहार में एक सर्वे […]

(Bihar Politics)
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2024 22:56:57 IST

पटना/नई दिल्ली: राजनीतिक रूप से देश के सबसे सक्रिय राज्यों में से एक बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में शामिल दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है. इस बीच iTV नेटवर्क ने आम चुनाव को लेकर बिहार में एक सर्वे किया है, जिसमें वहां के लोगों की राय जानने की कोशिश की गई है.

आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- लोकसभा चुनाव में आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

विकास- 22%
महंगाई- 14%
भ्रष्टाचार- 11%
बेरोजगारी- 46%
इनमें से कोई नहीं- 5%

2- 2024 लोकसभा चुनाव में आप किस आधार पर वोट देंगे?

पार्टी- 23%
उम्मीदवार- 18%
धर्म-जाति- 1.46%
काम-काज- 60%
इनमें से कोई नहीं- 0.73%

3- बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है?

खराब- 26%
अच्छा- 28%
बहुत अच्छा- 35%
कह नहीं सकते- 9%

4- लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर कितना काम करेगा?

थोड़ा- 15%
ज्यादा- 23%
बहुत ज्यादा- 38%
बिल्कुल नहीं- 20%
कह नहीं सकते- 1%

5- आपके लिहाज से 2024 लोकसभा चुनावों में किसकी सरकार बनेगी?

भाजपा और सहयोगी दल- 60%
कांग्रेस और सहयोगी दल- 24%
क्षेत्रीय दलों की साझा सरकार- 9%
कह नहीं सकते- 6%