Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रविवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भारत के खिलाफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दृढ़ता की सराहना की और देशवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी इच्छा के अनुरूप कार्रवाई होगी. सिंह ने कहा आप सभी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह जानते हैं. उनकी कार्यशैली, दृढ़ता और जोखिम उठाने का भाव आपसे छिपा नहीं है. मैं आपको आश्वस्त करता हूं. जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत ने देश को झकझोर दिया था. इस हमले के बाद पीएम मोदी ने दोषियों को सजा और पीड़ितों को न्याय का वादा किया था. केंद्र सरकार ने तुरंत कड़े कदम उठाए. जिसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करना और चिनाब नदी पर बगलिहार बांध से पानी रोकना शामिल है. इसके अलावा किशनगंगा बांध से झेलम नदी का पानी रोकने की योजना भी बन रही है. जिससे पाकिस्तान में जल संकट गहरा सकता है.
“जैसा आप सब चाहते हैं वैसा ही होकर रहेगा।”
: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री pic.twitter.com/qkfaHf21QC
— Panchjanya (@epanchjanya) May 4, 2025
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताया. उन्होंने कहा एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं और देश पर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दूं. सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देते हुए कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
राजनाथ सिंह ने भारत की ताकत को केवल सैन्य शक्ति तक सीमित नहीं माना बल्कि देश की संस्कृति और आध्यात्मिकता को भी इसका अभिन्न अंग बताया. उन्होंने कहा भारत वह भूमि है. जहां वीर अर्जुन जैसे योद्धा हुए और भगवान बुद्ध जैसे महायोगी भी. यहां तलवार भी तपस्या से पवित्र होती है. उन्होंने संतों को राष्ट्र की आत्मा का रक्षक बताते हुए कहा कि संस्कृति और मूल्यों से जुड़े रहने से ही राष्ट्र की आत्मा सुरक्षित रहती है.
नई दिल्ली में आयोजित ‘सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव’ में संबोधन। https://t.co/TVnwgb5dSm
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 4, 2025