Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …जब एक महिला ने किया दावा, योगी जी करते हैं मुझसे प्यार, मच गया था हड़कंप!

…जब एक महिला ने किया दावा, योगी जी करते हैं मुझसे प्यार, मच गया था हड़कंप!

लखनऊ/नई दिल्ली: तारीख- 6 जून, 2019. जगह- यूपी सीएम आवास, लखनऊ. हेमा सक्सेना नाम की एक लड़की मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचती और एक ऐसा दावा करती है जिससे पूरे यूपी में हड़कंप मच जाता है. कानपुर की रहने वाली इस लड़की ने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से प्यार करती है. मुख्यमंत्री योगी […]

CM Yogi-Hema Saxena
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2024 18:13:16 IST

लखनऊ/नई दिल्ली: तारीख- 6 जून, 2019. जगह- यूपी सीएम आवास, लखनऊ. हेमा सक्सेना नाम की एक लड़की मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचती और एक ऐसा दावा करती है जिससे पूरे यूपी में हड़कंप मच जाता है. कानपुर की रहने वाली इस लड़की ने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से प्यार करती है. मुख्यमंत्री योगी भी उससे प्यार करते हैं.

पिछले एक साल से हैं संबंध

इसके साथ ही हेमा सक्सेना नाम की महिला ने कहा कि उसका पिछले एक साल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंध है. सीएम आवास के बाहर हेमा ने कहा कि योगी जी को एक बार बाहर आकर उससे मिलना चाहिए. उसने कहा कि मेरे पिछले बर्थडे पर योगी जी ने उन्हें विश भी किया था.

मां ने बताया मेंटली डिस्टर्ब

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी को लेकर सनसनीखेज दावा करने वाली लड़की की मां ने उसे मेंटली डिस्टर्ब बताया है. हेमा की मां ने उसकी बेटी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसी वजह से वो ऐसे उल्टे-पुल्टे दावे कर रही है. लड़की की मां ने ये भी बताया कि उसका अभी इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि इस वक्त देश में चुनावी माहौल है. ऐसे में नेताओं को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. इसी तरह साल 2019 की इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

यह भी पढ़ें-

तिरुपति प्रसादम में बीफ मिलने के बीच योगी ने किया बड़ा ऐलान, पूरे राज्य में मची खलबली