नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र के चौथे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। खासकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुए उन्होंने कई बार लपेटे में लिया। पीएम ने चीन मुद्दे को लेकर कूद कर रहे राहुल को एक किताब पढ़ने की सलाह दे दी। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है उस किताब में-
पीएम मोदी ने राहुल का बिना नाम लिए उन्हें जेएफके की फॉरगेटन क्राइसेस किताब पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि जब तक फॉरेन पॉलिसी पर न बोलें, मेच्योर नहीं लगेंगे। ऐसे लोग फॉरगेटन क्राइसेस किताब पढ़े। यह किताब अमेरिकी विदेश नीति के विशेषज्ञ ब्रूस रिडेल ने लिखी है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति रहे जॉन एफ केनेडी के कार्यकाल का उल्लेख है। प्रधानमंत्री ने इस किताब के द्वारा यह बताया कि नेहरू ने देश की सुरक्षा के साथ क्या खेल खेला है। उनके लिए विदेश नीति का मतलब क्या था?
#WATCH | PM Narendra Modi says, “While discussing the President’s Address, foreign policy was also discussed here. A few people think that they don’t appear mature if they don’t speak on foreign policy. They think that they should definitely speak on foreign policy, even if it… pic.twitter.com/LDXPl0c3q4
— ANI (@ANI) February 4, 2025
यह पुस्तक नेहरू के बारे में खुलासे करती है कि राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत रहे जॉन केनेथ गैलब्रेथ को बताया कि जब नेहरू उनसे बात करते थे तो उनसे ज्यादा उनकी पत्नी जैकी में दिलचस्पी लेते रहते थे। केनेडी जब भारत दौरे पर थे तो नेहरू ने उनकी पत्नी को पीएम आवास के एक कमरे में रुकवाया था। किताब में यह भी लिखा है कि 73 साल के नेहरू उनकी 27 वर्षीय बहन पैट कैनेडी में भी इंटरेस्ट ले रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का दौरा 1962 में किया था, तब नेहरू 73 के थे।
बुर्के के अंदर से खेल कर रही मुस्लिम महिलाएं, दिल्ली के सीलमपुर में भारी बवाल