Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब नेहरू की वजह से शर्म से डूबा भारत! अमेरिकी राष्ट्रपति को बुलाकर लेने लगे उसकी बीबी-बहन में दिलचस्पी, गांधी परिवार ने भद्द पिटवा दी

जब नेहरू की वजह से शर्म से डूबा भारत! अमेरिकी राष्ट्रपति को बुलाकर लेने लगे उसकी बीबी-बहन में दिलचस्पी, गांधी परिवार ने भद्द पिटवा दी

नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र के चौथे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान राहुल को एक किताब पढ़ने की सलाह दे दी। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है उस किताब में-

Jawaharlal Nehru
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 13:36:49 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र के चौथे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। खासकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुए उन्होंने कई बार लपेटे में लिया। पीएम ने चीन मुद्दे को लेकर कूद कर रहे राहुल को एक किताब पढ़ने की सलाह दे दी। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है उस किताब में-

नेहरू ने क्या खेल खेला है?

पीएम मोदी ने राहुल का बिना नाम लिए उन्हें जेएफके की फॉरगेटन क्राइसेस किताब पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि जब तक फॉरेन पॉलिसी पर न बोलें, मेच्योर नहीं लगेंगे। ऐसे लोग फॉरगेटन क्राइसेस किताब पढ़े। यह किताब अमेरिकी विदेश नीति के विशेषज्ञ ब्रूस रिडेल ने लिखी है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति रहे जॉन एफ केनेडी के कार्यकाल का उल्लेख है। प्रधानमंत्री ने इस किताब के द्वारा यह बताया कि नेहरू ने देश की सुरक्षा के साथ क्या खेल खेला है। उनके लिए विदेश नीति का मतलब क्या था?

बहन में भी था इंटरेस्ट

यह पुस्तक नेहरू के बारे में खुलासे करती है कि राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत रहे जॉन केनेथ गैलब्रेथ को बताया कि जब नेहरू उनसे बात करते थे तो उनसे ज्यादा उनकी पत्नी जैकी में दिलचस्पी लेते रहते थे। केनेडी जब भारत दौरे पर थे तो नेहरू ने उनकी पत्नी को पीएम आवास के एक कमरे में रुकवाया था। किताब में यह भी लिखा है कि 73 साल के नेहरू उनकी 27 वर्षीय बहन पैट कैनेडी में भी इंटरेस्ट ले रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का दौरा 1962 में किया था, तब नेहरू 73 के थे।

 

अंकित शर्मा का खून माफ़ कर आए हिंदू! हत्यारे ताहिर हुसैन के लिए मुस्तफाबाद में मुस्लिम वोटर्स का उमड़ा सैलाब, कर रहे ताबड़तोड़ वोटिंग

 

बुर्के के अंदर से खेल कर रही मुस्लिम महिलाएं, दिल्ली के सीलमपुर में भारी बवाल

 

हाहाहा! मर गए लोग महाकुंभ में…,सदन में नीचे गिर गए अमेठी सांसद, किशोरी लाल की बेशर्मी देखकर उबल पड़े लोग