Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सामने से हिम्मत नहीं हुई तो पीछे से वार किया… नागपुर के DCP ने बताई कायर कट्टरपंथियों की करतूत

सामने से हिम्मत नहीं हुई तो पीछे से वार किया… नागपुर के DCP ने बताई कायर कट्टरपंथियों की करतूत

डीसीपी निकेतम कदम ने मीडिया से बात करते हुए कुल्हाड़ी से हमले वाली कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि एक गली से 100 कट्टरपंथियों की भीड़ अचानक आई। उन लोगों के हाथ में हथियार, पेट्रोल और लाठियां थीं।

Nagpur Violence - DCP Kadam
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2025 22:54:13 IST

नागपुर। मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में शुरू हुआ विवाद अब और गहरा गया है। सोमवार को नागपुर में हिंसा भड़क गई, जिसमें कई गाड़ियों और घरों को जला दिया गया। इस हिंसा में DCP निकेतन कदम पर मुस्लिमों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, वो घायल हो गए।

डीसीपी ने बताई पूरी घटना…

डीसीपी निकेतम कदम ने मीडिया से बात करते हुए कुल्हाड़ी से हमले वाली कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि एक गली से 100 कट्टरपंथियों की भीड़ अचानक आई। उन लोगों के हाथ में हथियार, पेट्रोल और लाठियां थीं।

DCP कदम ने कहा कि जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ में से कुछ लोग पीछे हट गए। इस दौरान किसी शख्स ने पीछे से आकर मुझे कुल्हाड़ी मार दी। इस हमले में मेरे हाथ में गहरी चोट आई, लेकिन अच्छी बात ये रही कि मेरी टीम में किसी और सदस्य को कोई चोट नहीं आई।

CM ने की घायल DCP से बात

मुग़ल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गहरा गया है। सोमवार को नागपुर में हिंसा भड़क गई, जिसमें कई गाड़ियों और घरों को जला दिया गया। इस हिंसा में DCP निकेतन कदम पर मुस्लिमों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, वो घायल हो गए। अब उनकी हालत कैसी है, इसकी जानकारी खुद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी है।

जल्द ठीक होने की कामना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम से वीडियो कालिंग बात की है। सीएम फडणवीस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। इसे पहले देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इसे हम दंगा नहीं कह सकते क्योंकि यह पूरी तरह से सुनियोजित थी।

यह भी पढ़ें-

हाथों में हथियार और पत्थर भरी ट्रॉली लेकर…नागपुर हिंसा में CM देवेंद्र फडणवीस ने किया सबसे बड़ा खुलासा, थर्रा उठा महाराष्ट्र