Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में कांवड़ियों के लिए कहां-कहां लगाए गए कैंप और क्या होंगी सुविधाएं? जानिए…

दिल्ली में कांवड़ियों के लिए कहां-कहां लगाए गए कैंप और क्या होंगी सुविधाएं? जानिए…

नई दिल्ली: आज से सावन शुरू हो गया है और शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर भी निकलना शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने कांवरियों की सुविधा के लिए शहर भर में लगभग 185 कैंप स्थापित कर रही है, जिसमें कई तरह की सुविधाएं होंगी.

Kanwad Yatra
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2024 19:28:53 IST

नई दिल्ली: आज से सावन शुरू हो गया है और शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर भी निकलना शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने कांवरियों की सुविधा के लिए शहर भर में लगभग 185 कैंप स्थापित कर रही है, जिसमें कई तरह की सुविधाएं होंगी.

मंत्री आतिशी ने क्या कहा?

वहीं सरकार की व्यवस्थाओं की घोषणा करते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि हम सावन के पवित्र महीने के दौरान शिव भक्तों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह एक धार्मिक प्रयास है, मैं जनता से भी आगे आने और हर तरह से कांवरियों का समर्थन करने का आग्रह करती हूं. उन्होंने कहा कि 25 जुलाई से कांवरिए दिल्ली पहुंचेंगे और अगले 2-3 दिनों में सभी कांवर शिविर पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. अधिकांश शिविर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जिलों में स्थापित किए जाएंगे, क्योंकि ये दिल्ली में कांवरियों के प्रवेश और निकास बिंदु हैं.

मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इस साल 185 कांवर शिविर स्थापित कर रही है, सबसे ज्यादा 38 कैंप शाहदरा जिले में लगाए जा रहे हैं. उत्तर पूर्व, मध्य और पूर्वी दिल्ली में क्रमशः 29, 22 और 19 शिविर स्थापित किए जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली में कई अन्य जगहों पर भी कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं. लगभग 15-20 लाख कांवरिए दिल्ली से गुजरते हैं. आतिशी ने आगे कहा कि राजस्व विभाग जून से ही कांवड़ शिविरों की तैयारी कर रहा है और प्रभारी मंत्री के रूप में उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार इसका निरीक्षण किया है.

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग