Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: कहां होगी बारिश और किन राज्यों में दिखेगा हीटवेव का असर, जानिए मौसम का मिजाज

Weather Update: कहां होगी बारिश और किन राज्यों में दिखेगा हीटवेव का असर, जानिए मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। उत्तर भारत में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्यों में लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं, वहीं यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्यों में 21 जून को बारिश बता दें कि 20 जून के दिन मध्य […]

कहां होगी बारिश और किन राज्यों में दिखेगा हीटवेव का असर, जानिए मौसम का मिजाज
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2023 22:12:17 IST

नई दिल्ली। उत्तर भारत में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्यों में लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं, वहीं यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है.

कई राज्यों में 21 जून को बारिश

बता दें कि 20 जून के दिन मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग, तमिलनाडु, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं इसके अलावा 21 जून के दिन तमिलनाडु, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, सिक्किम और हिमालयी पश्चिम बंगाल में बरसात हो सकती है. वहीं अगले दिन झारखंड, बिहार, ओडिशा और सिक्किम में बारिश जारी रह सकती है.

हीटवेव का इन राज्यों में असर

अगर हम हीटवेव की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक विदर्भ, पूर्वी यूपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार के साथ-साथ झारखंड के कई इलाकों में 20 जून तक हीटवेव चलने की आशंका है. इसके बाद लोगों को हीटवेव से राहत मिल सकती है.

हीट वेव और लू को पहचानें

हीट वेव बहुत अधिक गर्म मौसम में देखने को मिलता है. आमतौर पर ये 2 या 3 दिनों तक रहते हैं. जब भी किसी क्षेत्र का तापमान ऐतिहासिक औसत से अधिक हो जाता है तो इसको हीट वेव कहते हैं, बोलचाल की भाषा में इसको लू भी कहते हैं. मौसम विभाग की माने तो मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला जाता है तो वो लू की कैटेगरी में आ जाता है. वहीं अगर तापमान पहाड़ी इलाकों में 37 डिग्री और मैदानी इलाकों में 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर होता है तो ये खतरनाक लू और हीट वेव के कैटेगरी में आता है.