पटना/नई दिल्ली। राजद नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को धमकी भरे लहजे में कहा है कि उसे एक दिन लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देना पड़ेगा। सीतामढ़ी में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जैसे मोदी सरकार को मजबूरी में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना पड़ा, वैसे ही उनको एक दिन लालू प्रसाद यादव जी को भी भारत रत्न देना पड़ेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की तरह लालू प्रसाद यादव जी ने भी सामाजिक बदलाव किया है। आज जो लोग लालू जी को गाली दे रहे हैं, वो लोग याद रख लें, एक दिन उनको लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देना पड़ेगा। तेजस्वी ने कहा कि चाहे ये लोग खुशी-खुशी दें या फिर दुखी होकर लेकिन इन्हें लालू जी को भारत रत्न देना ही पड़ेगा।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में हमारी महागठबंधन की सरकार थी तब हमने जातीय गणना कराकर आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का काम किया था। लेकिन जैसे ही बिहार से महागठबंधन की सरकार हटी इन लोगों ने इस मामले को फंसा दिया।