Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कौन हैं CJI संजीव खन्ना जिन पर निशिकांत दुबे ने बोला तीखा हमला- ‘देश में गृह युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार’

कौन हैं CJI संजीव खन्ना जिन पर निशिकांत दुबे ने बोला तीखा हमला- ‘देश में गृह युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार’

वक्फ कानून को लेकर 70 से ज्यादा याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं जिनमें से 5 पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. कोर्ट ने कानून के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जताई, इसके बाद केंद्र सरकार ने जवाब देने के लिए मोहलत ले ली. उससे पहले तमिलनाडु के दस कानून पेंडिंग रखने पर राज्यपाल और राष्ट्रपति के मंजूरी के लिए कोर्ट ने समय सीमा निर्धारित कर दी थी जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. पहले उप राष्ट्रपति और उसके बाद दो भाजपा सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट और CJI संजीव खन्ना पर तीखा वार किया है.

CJI Sanjiv Khanna News
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2025 16:54:59 IST

CJI Sanjiv Khanna News: वक्फ कानून जिसे संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया गया. अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती के घेरे में है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. इसके अलावा एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति को विधेयकों पर फैसला लेने के लिए 90 दिन का समय दिया था. राष्ट्रपति के लिए दिये गये फैसले को लेकर सबसे पहले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने और उसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे व दिनेश शर्मा ने सीधे सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना पर वार किया  जिसको लेकर विवाद गहरा गया है.

CJI संजीव खन्ना पर भड़के बीजेपी सांसद

इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा ‘इस देश के सभी गृह युद्धों के लिए संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं. सुप्रीम कोर्ट धार्मिक युद्ध भड़काने का काम कर रहा है और अपनी सीमाओं को लांघ रहा है.

निशिकांत दुबे ने सवाल उठाया कि क्या सुप्रीम कोर्ट अब राष्ट्रपति और संसद को निर्देश देगा? उन्होंने कहा कि अगर हर मुद्दे पर न्यायपालिका ही फैसला करेगी, तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए.

कौन हैं CJI संजीव खन्ना?

जस्टिस संजीव खन्ना ने 11 नवंबर 2024 को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. उनका जन्म 14 मई 1960 को हुआ था और उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1983 में उन्होंने वकालत की शुरुआत की.

करीब 14 वर्षों तक वे दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश रहे और 18 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने. उनके पिता दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे और मां सरोज खन्ना लेडी श्रीराम कॉलेज में हिंदी की प्रोफेसर थीं.

सीजेआई खन्ना कई बड़े संवैधानिक मामलों में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं. इनमें बिलकिस बानो केस, अरविंद केजरीवाल को जमानत, RTI पारदर्शिता, अनुच्छेद 370, VVPAT, और इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे मुद्दे शामिल हैं. साल 2023 में उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत तलाक से जुड़े एक ऐतिहासिक फैसले में भी योगदान दिया था.

क्यों भड़के बीजेपी सांसद?

दरअसल, सीजेआई खन्ना ने 8 अप्रैल को एक फैसले में कहा कि राज्यपाल के पास किसी विधेयक को अनिश्चितकाल तक रोके रखने का अधिकार  नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति को किसी विधेयक पर तीन महीने के भीतर निर्णय लेना होगा. इस आदेश से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई, खासकर बीजेपी खेमे में.

पार्टी ने बनाई दूरी

हालांकि बीजेपी ने निशिकांत दुबे के विवादित बयान से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है यह भाजपा का स्टैंड नहीं है. पार्टी ने हमेशा न्यायपालिका और उसके फैसलों का सम्मान किया है. लेकिन इस पूरे प्रकरण ने न्यायपालिका और विधायिका के बीच संतुलन को लेकर बहस छिड़ गई है.

यह भी पढे़ं- व्हाइट हाउस में मेलोनी के सामने ट्रंप ने बोला झूठ, गुस्से में हुए लाल… ये बात कहने से किया इनकार

Tags