Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कौन है लेडी डॉन मुंडी पासी जिसपर लगा शाइस्ता की मदद करने का इलज़ाम?

कौन है लेडी डॉन मुंडी पासी जिसपर लगा शाइस्ता की मदद करने का इलज़ाम?

प्रयागराज: प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है. जहां अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस के सुरक्षा घेरे के बाद भी शूटर्स ने मार दिया था. इसके अलावा उसका बेटा असद भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है साथ ही उसके बाकी के बेटे जेल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2023 15:42:49 IST

प्रयागराज: प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है. जहां अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस के सुरक्षा घेरे के बाद भी शूटर्स ने मार दिया था. इसके अलावा उसका बेटा असद भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है साथ ही उसके बाकी के बेटे जेल में बंद हैं. हालांकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की अब तक कोई खबर नहीं है वह फरार चल रही है. यूपी पुलिस की STF टीम अभी भी शाइस्ता परवीन की तलाश में है इस बीच लेडी डॉन मुंडी पासी का नाम सामने आया है. आइए जानते हैं कौन है लेडी डॉन मुंडी पासी जिसपर शाइस्ता परवीन की मदद करने का आरोप लगा है.

कछार की हिस्ट्रीशीटर

दरअसल बताया जा रहा था कि मुंडी पासी ने ही शाइस्ता परवीन को छिपने में मदद की थी. उमेश पाल हत्याकांड से पहले शाइस्ता परवीन ने खुद लेडी डॉन से मुलाकात की थी जिस दौरान अतीक का गनर एहतेशाम भी साथ था. इसलिए शाइस्ता की फरारी के दौरान लेडी डॉन मुंडी पैसे की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा था कि मुंडी पासी ही शाइस्ता को हर बात की खबर दे रही थी. बता दें, कछार इलाके की रहने वाली मुंडी पासी आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है जिसके खिलाफ कई मुक़दमे दर्ज़ हैं. फिलहाल के लिए वह जमानत पर बाहर है जहां अब मुंडी पासी पर शाइस्ता की मदद करने का आरोप है.

 

मुझे फंसाया जा रहा है- मुंडी

हालांकि अब मुंडी पासी पुलिस के सामने आ गई है जहां उसने कहा है कि उसने शाइस्ता की कोई मदद नहीं की है. मुंडी पासी ने मीडिया के सामने कहा है कि अतीक ने उसके भाई को मरवाया था वह शाइस्ता की मदद क्यों करेगी. दरअसल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की कथित मददगार महिला डॉन मुंडी पासी आरोप लगने के बाद सामने आई है. मुंडी ने मीडिया के सामने कहा कि शाइस्ता और अतीक अहमद उसके दुश्मन थे क्योंकि अतीक ने उसके भाई को मरवाया था. मुंडी पासी ने आगे कहा कि वह खुद पुलिस के सामने आकर सारी सच्चाई इसलिए बताई है क्योंकि उसे फंसाया जा रहा है. शाइस्ता से मिलने के सवाल पर मुंडी पासी ने आगे कहा कि शाइस्ता ने उसे वहाँ धोखे से बुलाया था.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल