Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपनी जान गंवाकर 150 जानों को बचाने वाले कौन थे कैप्टन भिंडर? कहानी जानकर आप भी सैल्यूट करेंगे..

अपनी जान गंवाकर 150 जानों को बचाने वाले कौन थे कैप्टन भिंडर? कहानी जानकर आप भी सैल्यूट करेंगे..

नई दिल्ली: 13 जून 1997 को उपहार सिनेमा में जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ की स्क्रीनिंग के दौरान आग लगने से 59 लोग मारे गए थे. हालांकि, फिल्म में एक्टर्स ने 1971 में लोंगेवाला की लड़ाई में युद्ध नायकों का रोल किया था। 13 जून 1997 को उपहार सिनेमा में जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ […]

Captain Bhinder
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2023 12:18:27 IST

नई दिल्ली: 13 जून 1997 को उपहार सिनेमा में जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ की स्क्रीनिंग के दौरान आग लगने से 59 लोग मारे गए थे. हालांकि, फिल्म में एक्टर्स ने 1971 में लोंगेवाला की लड़ाई में युद्ध नायकों का रोल किया था।

13 जून 1997 को उपहार सिनेमा में जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ की स्क्रीनिंग के दौरान आग लगने से 59 लोग मारे गए थे. हालांकि, फिल्म में एक्टर्स ने 1971 में लोंगेवाला की लड़ाई में युद्ध नायकों की रोल की थी. इस घटना के दौरान ऑफ-स्क्रीन कैप्टन मनजिंदर सिंह भिंडर कई लोगों के लिए हीरो बन गए. इस भयावह आग में अपने परिवार के साथ वह भी फंस गए थे।

क्या हुआ था कैप्टन मंजिन्दर सिंह भिंडर के साथ?

‘बॉर्डर’ फिल्म में युद्ध के दौरान युद्ध नायकों की रोल निभाने वाले एक्टर्स को दिखाया गया है, लेकिन 150 लोगों को आग से बचाने के दौरान रियल हीरो की मौत हो गई थी. उपहार सिनेमा में कैप्टन भिंडर आग के सामने रियल हीरो के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने अपनी बहादुरी से जलती हुई इमारत के अंदर फंसे हुए अधिकतर लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की।

अपनी जान गंवाकर लोगों की बचाई जानें

आग लगने पर कैप्टन भिंडर ने एक सुरक्षित मार्ग तैयार किया और खुद को आग के लपटों में जाकर लगभग 150 लोगों को बाहर निकाला. अपने प्राणों की आहुति देने वाले कैप्टन भिंडर को आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनकी मृत्यु होने के बाद उनकी मां गुरनाम कौर और पिता कैप्टन वरदीप सिंह वापस अपने घर गांव चौक मेहता चले गए. 3 साल बाद 2020 में इनका निधन हो गया. सरकार ने उनके सम्मान में उस समय उधो नंगल सरकारी स्कूल में एक स्टेडियम और उनके होमटाउन मेहता चौक में एक गेट तैयार किया था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार