Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केशव मौर्य को CM योगी के खिलाफ कौन भड़का रहा? iTV सर्वे में लोगों ने बताई अंदर की बात

केशव मौर्य को CM योगी के खिलाफ कौन भड़का रहा? iTV सर्वे में लोगों ने बताई अंदर की बात

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रमुख नेता केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सरकार को

Who was instigating Keshav Maurya against CM Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2024 22:28:34 IST

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रमुख नेता केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सरकार को ‘बड़ा संगठन’ बताया है। मौर्य ने कहा कि सरकार और पार्टी के बीच एक मतभेद की स्थिति नहीं होनी चाहिए, बल्कि दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। इस बयान से संबंधित उनकी बातों को लेकर कई अन्य राजनीतिक पक्षों ने भी अपनी राय जताई है।

वहीं, कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे एक नई राजनीतिक दिशा मान रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए मुद्दे उठ सकते हैं। केशव प्रसाद मौर्य की बड़ी भूमिका और उनके बयान ने राजनीतिक विचारधारा में एक नई चुनौती प्रस्तुत की है, जिसे समझना और विश्लेषण करना आवश्यक है। उनके इस बयान से उत्तर प्रदेश की सियासी दलों के बीच गहराई से सोचने का मौका मिला है। लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें कुछ सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बार-बार क्यों कह रहे हैं सरकार से बड़ा संगठन है ?

CM योगी से नाराजगी – 26.00%
बड़ा पद चाहते हैं केशव -32.00%
सामान्य बयान -32.00%
कह नहीं सकते -10.00%

Q. बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य को क्या कोई CM योगी के ख़िलाफ़ भड़का रहा है?

हाँ -53.00%
नहीं -39.00%
कह नहीं सकते -8.00%

Q. केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी संगठन में कौन सी बड़ी भूमिका दी जानी चाहिए ?

यूपी प्रदेश अध्यक्ष -25.00%
राष्ट्रीय अध्यक्ष -11.00%
संगठन में कोई और ज़िम्मेदारी -41.00%
कह नहीं सकते -23.00%

Q. उत्तर प्रदेश में आज की तारीख़ में सीएम के तौर पर आपकी पहली पसंद कौन है ?

योगी आदित्यनाथ -75.00%
केशव प्रसाद मौर्य -7.00%
कोई अन्य चेहरा -17.00%
कह नहीं सकते -1.00%

Q. क्या उत्तर प्रदेश में सरकार का चेहरा बदलने की कोशिश की गई तो बीजेपी को बड़ा नुक़सान होगा?

हाँ -79.00%
नहीं -20.00%
कह नहीं सकते -1.00%

Q. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हार की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?

अंदरुनी घमासान -23.00%
तालमेल की कमी -37.00%
टिकट बँटवारे में चूक -34.00%
कह नहीं सकते -6.00%

 

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की हैट्रिक के बाद पहले बजट में मिलेगा बड़ा गिफ्ट? जानें iTV में सर्वें में क्या बोले लोग