Inkhabar

2014, 2019 और 2024 तक कौन रहा पीएम मोदी का प्रस्तावक, जाने यहां….

नई दिल्ली: हमारे देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. वहीं पीएम मोदी ने मंगलवार को नामांकन भरा. वह इस सीट से एक दो बार नहीं बल्कि तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पीएम ने पहली बार साल 2014 के आम चुनाव में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. पीएम मोदी के […]

Who was the proponent of PM Modi till 2014, 2019 and 2024, know here....
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2024 16:19:21 IST

नई दिल्ली: हमारे देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. वहीं पीएम मोदी ने मंगलवार को नामांकन भरा. वह इस सीट से एक दो बार नहीं बल्कि तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पीएम ने पहली बार साल 2014 के आम चुनाव में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. पीएम मोदी के नामांकन के बीच उनके प्रस्तावकों की बड़ी चर्चा चल रही थी. साल 2024 में जो चुनाव आम चुनाव वाराणसी में  होने वाला है, उसमें पीएम मोदी के प्रस्तावकों में चार लोग शामिल हैं. वहीं इसके जरिए जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है.

 

ब्राह्मण तीन लाख से भी ज्यादा हैं

 

पंडित नागेश्वर शास्त्री- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला, ये लोग ब्राह्मण समाज से हैं. वहीं फिर दूसरे प्रस्तावक बैजनाथ पटेल हैं. ये OBC समाज से हैं और संघ से भी जुड़े हुए है. लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी बिरादरी से भी आते हैं और ये भी जुड़े हुए हैं. वहीं इस प्रस्तावकों के नाम में कुछ छिपे है, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या छिपे है, तो बता दें कि बनारस लोकसभा समीकरण छिपे हैं.

वहीं अगर एक अनुमान लगाया जाए तो, वाराणसी लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण तीन लाख से भी ज्यादा हैं. वहीं 2.5 लाख से ज्यादा गैर यादव ओबीसी और दो लाख कुर्मी की तादाद हैं. आइए हम आपको बताते है कि साल 2014 और साल 2019 के आम चुनाव में पीएम के जो प्रस्तावक थें, वे कौन-कौन थे.

 

 2014 में पीएम का प्रस्तावक कौन-कौन था

 

साल 2014 के आम चुनाव में पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को जाकर अपना नामांकन किया था. वहीं उस समय भद्रा प्रसाद निषाद, बुनकर अशोक कुमार, गिरिधर मालवीय और शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्र वाराणसी सीट पर पीएम के प्रस्तावक थें.

pm modi pic

pm modi pic

 

साल 2019 में पीएम के प्रस्तावक कौन थे

 

साल 2019 के चुनाव में पीएम मोदी ने जब नामांकन भरा था, तब जो बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी उनके प्रस्तावक थे. साल 2024 के चुनाव में पीएम मोदी के सामने बहुजन समाज पार्टा के अतहर जमाल लारी और कांग्रेस से अजय राय मैदान में उतरे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: मुंबई में बारिश और धूल भरी आंधी ने मचाया कोहराम, अब तक 14 की मौत

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह ने जताया दुख, जानें क्या कहा