Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कौन करेगा राज? विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कौन करेगा राज? विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आयेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 […]

Haryana and Jammu and Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 06:47:33 IST

नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आयेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था जबकि हरियाणा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी।

हरियाणा में तैयारियां पूरी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र पर काउंटिंग होगी। वहीं बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी सीटों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं बाकी अन्य में एक ही सेंटर पर काउंटिंग होगी। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राज्य में 90 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। आखिरी बार विधानसभा 2014 में हुआ था जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 2019 में 370 खत्म होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर रखा है।

एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

बंटोगे तो कट जाओगे हिंदुओं! मोदी-योगी-भागवत के सुर हुए एक, सनातनियों के लिए बड़ा ऐलान

हरियाणा में किसकी सरकार: नतीजों से पहले जानिए 90 सीटों का पूरा हिसाब