Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एसी में क्यों हो रहे हैं इतने ब्लास्ट, इसे कैसे रोका जाए, जानें

एसी में क्यों हो रहे हैं इतने ब्लास्ट, इसे कैसे रोका जाए, जानें

नई दिल्ली: देशभर में भीषण गर्मी से जनता परेशान है. आम लोगों के लिए गर्मी को बिना एसी के झेलना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है. एसी पर बढ़ती निर्भरता कई तरह की समस्याएं भी लेकर आ रही हैं. आजकल एसी में ब्लास्ट होने की बहुत सारी खबरें भी सामने आ रही हैं. […]

(एसी ब्लास्ट)
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2024 19:28:03 IST

नई दिल्ली: देशभर में भीषण गर्मी से जनता परेशान है. आम लोगों के लिए गर्मी को बिना एसी के झेलना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है. एसी पर बढ़ती निर्भरता कई तरह की समस्याएं भी लेकर आ रही हैं. आजकल एसी में ब्लास्ट होने की बहुत सारी खबरें भी सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं, आखिर किन कारणों से एसी में ब्लास्ट की घटनाएं बढ़ रही हैं…

किन कारणों से एसी में होता है ब्लास्ट

1. एसी में आग लगने का सबसे बड़ा कारण ओवरहीटिंग को दिया जाता है. ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण लोग लगातार घंटों तक एसी का उपयोग करते हैं. जिससे एसी के कंप्रेसर में आग लग जाती है, जिससे उसमें विस्फोट हो जाता है.

2. एसी में विस्फोट होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण समय से सर्विस न होना, समय से एसी में सर्विस न हो पाने के कारण पार्ट्स में गंदगी भर जाती है. जिससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और वो फेल कर जाता है.

3. यदि एसी के कंप्रेसर में रेफ्रिजरेंट गैस लीक होती है तो इस प्रकार की स्थिति में बहुत ही जल्दी ब्लास्ट होता है.

4. यदि घर का वोल्टेज बार बार कम-ज्यादा होता है तो ये कंप्रेसर परफॉर्मेंस पर असर डालता है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है.

5. कंप्रेसर में लगे कूलिंग फैन में समस्या आ जाने से एसी ओवरहीट हो जाती है, जिससे एसी में ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है.

एसी में होने वाली घटनाओं को कैसे रोका जाए

1. गर्मी के दिनों में एसी की नियमित समय पर सर्विसिंग औऱ मेंटेनेंस करवाना चाहिए. सर्विस सेंटर हर 6 महीनें में एसी की सर्विस कराने का सुझाव देता है.

2. एसी में कोई समस्या आने पर कंपनी से तुरंत संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं और समस्याग्रस्त एसी का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दें.

3. एसी के इस्तेमाल के लिए वोल्टेज इस्टेबलाइजर का प्रयोग करें. जिससे वोल्टेज में कोई बदलाव नहीं होगा. यह करने से कंप्रेसर बिना किसी समस्या के काम करता रहेगा.

4. एयर फिल्टर औऱ कूलिंग कॉइल्स की रेगुलर सफाई भी बहुत जरूरी है. यह करनें से कंप्रेसर पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है.