Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Heat Cramps: गर्मियों में क्यों होती है हीट क्रैम्प्स की समस्या, जिससे शरीर में ऐंठन और अकड़न होनें लगती है

Heat Cramps: गर्मियों में क्यों होती है हीट क्रैम्प्स की समस्या, जिससे शरीर में ऐंठन और अकड़न होनें लगती है

Heat Cramps: इन दिनों गर्मी से हर किसी का हाल बेहाल है, ऐसी गर्मी में जरा सी देर के लिए भी बाहर निकलने में डर लगता है. पसीने के साथ साथ गर्मी से कई अन्य परेशानियों का खतरा रहता है, जिनमें से प्रमुख है हीट क्रैम्प्स. हीट क्रैम्पस पर कई विशेषज्ञ अपनी राय रख रहे […]

Heat Cramps:
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2024 21:28:00 IST
Heat Cramps: इन दिनों गर्मी से हर किसी का हाल बेहाल है, ऐसी गर्मी में जरा सी देर के लिए भी बाहर निकलने में डर लगता है. पसीने के साथ साथ गर्मी से कई अन्य परेशानियों का खतरा रहता है, जिनमें से प्रमुख है हीट क्रैम्प्स. हीट क्रैम्पस पर कई विशेषज्ञ अपनी राय रख रहे हैं तो आइए जानते हैं गर्मी में इन हीट क्रैम्प्स से कैसे बचा जा सकता है. और ये भी जानेंगे की हीट क्रैम्पस क्या होते हैं जिससे गर्मी में सबसे ज्यादा लोग हो रहे हैं.
 
वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉ. अखिलेश यादव ने बताया कि, हीट क्रैम्प्स की समस्या ज्यादातर उन लोगों में देखी जाती है जो शारीरिक रूप से अधिक मेहनत करते हैं, जैसे कि विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले प्लेयर्स, मजदूर और धूप में सामान बेचनें वाले लोग. हीट क्रैम्प्स होने पर अचानक मांसपेशियों में तेज दर्द होना, अकड़न और ऐंठन की शिकायत होने लगती है. इसके अलावा कमजोरी, थकान और चक्कर आना जैसी समस्याएं इसके प्रमुख लक्षण हैं.

हीट क्रैंप्स होनें के प्रमुख कारण:
 

1. डिहाइड्रेशन- अत्यधिक पसीना निकलने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे मांसपेशियों में ऐंठन समस्या होती है.

2. एक्सेसिव फिजिकल एक्टिविटी – गर्मी के मौसम में अधिक शारीरिक मेहनत करने से मांसपेशियों पर अधिक दबाव पड़ता है और हीट क्रैम्प्स हो सकते हैं.

3.  गर्म मौसम में अचानक शारीरिक गतिविधि बढ़ाने से शरीर को नई परिस्थितियों के अनुसार ढ़लने में समय लगता है, जिससे हीट क्रैम्प्स की संभावनाएं बढ़ जाती है.

4. अत्यधिक गर्मी में ज्यादा चुस्त कपड़े पहनने से शरीर का तापमान बढ़ सकता है, जिससे हीट क्रैम्प्स हो सकता है.

5. कुछ स्वास्थ्य समस्याएं, जैसे कि हृदय रोग या उच्च रक्तचाप, हीट क्रैम्प्स के जोखिम को और अधिक बढ़ा सकते हैं.

हीट क्रैम्प्स से बचाव

1. दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, खासकर जब आप कोई एक्सरसाइज कर रहे हों या धूप में बाहर निकले हों.

2. इलेक्ट्रोलाइट्स का जरूर सेवन करें

3. अत्यधिक शारीरिक गतिविधि के दौरान नियमित अंतराल पर आराम जरूर करें ताकि शरीर को ठंडा होने का समय मिल पाए.

4. जितना हो सके चुस्त कपड़े पहनने से बचें. और गर्मियों में ढ़ीले और कॉटन के हलके कपड़े पहनें

5. गर्मियों में दोपहर के समय जब तापमान अधिक होता है, तब फिजिकल एक्टिविटी करने से बचें.

6. अत्यधिक गर्मी के दौरान ठंडे और छायादार स्थानों पर रहें.

7. शराब और कैफीन के सेवन से बचें, क्योंकि ये शरीर में डिहाइड्रेशन को बढ़ाते हैं.

Tags

Heatwave