Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाथरस में बाबा के प्रवचन में क्यों मची भगदड़…. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल

हाथरस में बाबा के प्रवचन में क्यों मची भगदड़…. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की जान जाने की खबर है. जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सीएमओ ने 23 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 27 […]

(Stampede in Hathras)
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 17:02:22 IST

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की जान जाने की खबर है. जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सीएमओ ने 23 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 27 के मरने की पुष्टिक की है. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है, मरने वालों लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

सत्संग में क्यों मची भगदड़?

बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग खत्म हो गया था. इस दौरान एक छोटे से हॉल से लोग एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना

वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम परिवार के साथ शांति सत्संग में गए थे. इस दौरान सत्संग खत्म होने के बाद हम निकलने लगे. वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दबते चले गए. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मेरे साथ आए हुए कई लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें-

यूपी के हाथरस में बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 40 लोगों की मौत!