Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक महीने में निपटा दूंगा… सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी

एक महीने में निपटा दूंगा… सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी मिली है. सपा एमएलसी को सोशल मीडिया पर ये धमकी मिली है. स्वामी मौर्य ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. सपा नेता ने कहा कि उन्हें एक महीने में निपटा देने की धमकी दी गई है. ट्विटर […]

(स्वामी प्रसाद मौर्य)
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2023 12:40:54 IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी मिली है. सपा एमएलसी को सोशल मीडिया पर ये धमकी मिली है. स्वामी मौर्य ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. सपा नेता ने कहा कि उन्हें एक महीने में निपटा देने की धमकी दी गई है.

ट्विटर पर मिली धमकी

स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर मिली है. इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर हैंडल से स्वामी मौर्या को धमकी मिली है. ये धमकी 29 मई शाम 7 बजकर 12 मिनट पर दी गई है.

कार्रवाई की मांग की

समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो शेयर की गई है, ये सीधे तौर पर हत्या करने की तरफ इशारा कर रही है. इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ पुलिस और डीजीपी को टैग करते हुए कहा है कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए.