Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या राहुल गांधी पर दर्ज होगा मानहानि का मामला, सावरकर के पोते पहुंचे अदालत

क्या राहुल गांधी पर दर्ज होगा मानहानि का मामला, सावरकर के पोते पहुंचे अदालत

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही। मानहानि के मुकदमे के कारण उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई, ऐसे में खबर है कि अब उनके खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। दरअसल, वीर सावरकर के पोते ने पुणे अदालत का रुख किया है। […]

क्या राहुल गांधी पर दर्ज होगा मानहानि का मामला, सावरकर के पोते पहुंचे अदालत
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2023 21:35:21 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही। मानहानि के मुकदमे के कारण उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई, ऐसे में खबर है कि अब उनके खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। दरअसल, वीर सावरकर के पोते ने पुणे अदालत का रुख किया है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया। मालूम हो कि इससे पहले भी उनकी तरफ से यह मुद्दा उठाया गया था और राहुल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई थी।

➨ राहुल ने सावरकर के बारे में क्या कहा?

दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी माफी मांगेंगे। इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगते। हालांकि राहुल गांधी ने यह पहली बार नहीं कहा था बल्कि वह पहले भी कई बार ऐसा कह चुके हैं और वह अक्सर सावरकर पर निशाना साधते हैं।

 

 

➨ दिया था विवादित बयान

 

भाजपा ने राहुल गांधी पर अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारत की “निंदा” करने का आरोप लगाया और माफी की मांग की। पूर्व लोकसभा सदस्य ने कहा कि वह सावरकर नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सावरकर पर हमले के लिए राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपमान हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश