Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कंगना रनौत मथुरा से लड़ेंगी चुनाव? हेमा मालिनी बोली- कल को राखी सांवत भी…..

कंगना रनौत मथुरा से लड़ेंगी चुनाव? हेमा मालिनी बोली- कल को राखी सांवत भी…..

उत्तर प्रदेश: लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। सियासी गलियारों में अटकले लगाई जा रही कि शायद 2024 के आम चुनाव में बीजेपी रनौत को मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाए। इसी बीच इन अटकलों पर मथुरा की वर्तमान सांसद हेमा मालिनी […]

Hema Malini-Kangana Ranaut-Rakhi Sawant
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2022 15:16:21 IST

उत्तर प्रदेश:

लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। सियासी गलियारों में अटकले लगाई जा रही कि शायद 2024 के आम चुनाव में बीजेपी रनौत को मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाए। इसी बीच इन अटकलों पर मथुरा की वर्तमान सांसद हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राखी सांवत भी बनेंगी सांसद

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा है कि ये बहुत अच्छी बात है। मथुरा के लोग जिसे भी सांसद बनाना चाहेंगे, उसे बना देंगे। कल को राखी सांवत भी मथुरा की सांसद बन सकती हैं।

सब फिल्म स्टार चाहिए….

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि लगता है कि मथुरा के लोगों के सिर्फ फिल्म स्टार ही अपना जनप्रतिनिधि चाहिए। बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से लगातार दो बार से लोकसभा सांसद हैं।

2003 में ज्वाइन की बीजेपी

गौरतलब है कि हेमा मालिनी साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। बीजेपी ने पहले उन्हें राज्यसभा भेजा, इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2014 में उन्हें मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। जिसमें हेमा ने जीत हासिल की थी। वो पिछले दो बार से मथुरा संसदीय सीट से सांसद हैं। हेमा के पति और अभिनेता धर्मेंद्र देओल भी बीजेपी सांसद रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव