Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीसरे कार्यकाल में भी पाकिस्तान पर स्ट्राइक करेगी मोदी सरकार? जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग

तीसरे कार्यकाल में भी पाकिस्तान पर स्ट्राइक करेगी मोदी सरकार? जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमलों में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि दुश्मन देश पाकिस्तान इस बात से बेहद हताश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी हो गई है. पाकिस्तान को अच्छे से पता है कि मोदी सरकार आतंकवाद […]

(PM Modi)
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2024 22:26:44 IST

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमलों में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि दुश्मन देश पाकिस्तान इस बात से बेहद हताश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी हो गई है. पाकिस्तान को अच्छे से पता है कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े फैसले लेती है और आतंकियों से निपटने के लिए सेना को फ्री हैंड देती है. शायद अपनी इसी बौखलाहट की वजह से पाकिस्तान आतंकियों को लेटेस्ट हथियार देकर भारत की सीमा में घुसा रहा है.

बता दें कि लगातार हो रहे आतंकी हमलों से परेशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या अपने तीसरे कार्यकाल में भी पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने जैसा फैसला ले सकते हैं? ऐसे ही कई सवालों को लेकर आईटीवी नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

क्या जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों के पीछे आप पाकिस्तानी फ़ौज का हाथ मानते हैं?

हाँ- 91%
नहीं- 5%
कह नहीं सकते- 4%

क्या 25 साल बाद पाकिस्तानी फ़ौज करगिल जैसी साज़िश रच रही है?

हाँ- 67%
नहीं- 21%
कह नहीं सकते- 12%

क्या मोदी के तीसरे कार्यकाल में पीओके के आतंकी कैंप पर सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक होगी?

हाँ- 76%
नहीं- 14%
कह नहीं सकते- 10%

कश्मीर में आतंकवाद के सफ़ाए का सबसे बड़ा अभियान किस सरकार में चलाया गया?

मोदी सरकार- 77%
मनमोहन सरकार- 13%
अटल सरकार- 7%
कह नहीं सकते- 10%

क्या कश्मीरी नेताओं के पाक समर्थक बयानों से आतंकियों के मददगारों को ताक़त मिलती है?

हाँ- 77%
नहीं- 16%
कह नहीं सकते- 7%