Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ पर माफ होगा ब्याज, सरकार ने जारी किया बड़ा बयान

‘किसान क्रेडिट कार्ड’ पर माफ होगा ब्याज, सरकार ने जारी किया बड़ा बयान

नई दिल्ली। अगर आपको भी ऐसा कोई संदेश मिला है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है तो यह खबर आपके लिए ही है। जरूरी है कि आप वक्त से पहले सावधान हो जाएं। पीआईबी की ओर से इस बारे […]

kisan credit card.png
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2022 17:31:43 IST

नई दिल्ली। अगर आपको भी ऐसा कोई संदेश मिला है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है तो यह खबर आपके लिए ही है। जरूरी है कि आप वक्त से पहले सावधान हो जाएं। पीआईबी की ओर से इस बारे में आम लोगों को सही जानकारी दी जा रही है।

pib.png

3 लाख तक के लोन पर 7% ब्याज

इस वायरल मैसेज का खुलासा करते हुए सरकार ने खुद आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पीआईबी फैक्ट चेक (#PIBfactcheck) के जरिए ट्वीट किया है। ट्वीट में सरकार की ओर से बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत दिए जाने वाले 3 लाख तक के कर्ज पर 7% की दर से ब्याज लगता है। इसमें 3 फीसदी की छूट का भी प्रावधान है.

तस्वीर को पीआईबी फैक्ट चेक ने भी शेयर किया है, जिसमें 1 अप्रैल से केसीसी पर ब्याज दर शून्य होने का दावा किया गया है। यह संदेश पिछले दिनों तेजी से वायरल हुआ है।।इसमें एक अखबार की कटिंग के जरिए दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2022 से 3 लाख रुपये तक के किसान क्रेडिट कार्ड पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।

पीआईबी ने इस पूरे मामले पर ट्वीट किया और कहा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी (फेक न्यूज) है। सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया। ट्वीट में बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज देना होगा। आपको बता दें कि दिन-ब-दिन बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ साइबर अपराध के मामले भी बढ़े हैं। लोगों को किसी भी धोखाधड़ी से बचाने के लिए पीआईबी फैक्ट वायरल मैसेज की जांच करता है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल