Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या 15-20 दिनों में गिर जाएगी महाराष्ट्र की शिंदे-BJP सरकार? संजय राउत क्यों कर रहे हैं ऐसा दावा

क्या 15-20 दिनों में गिर जाएगी महाराष्ट्र की शिंदे-BJP सरकार? संजय राउत क्यों कर रहे हैं ऐसा दावा

मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार जल्द ही गिर सकती है, ऐसा उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया है। राउत ने कहा है कि अगले 15 से 20 दिनों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिंदे सरकार […]

(शिवसेना नेता संजय राउत)
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 08:57:39 IST

मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार जल्द ही गिर सकती है, ऐसा उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया है। राउत ने कहा है कि अगले 15 से 20 दिनों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिंदे सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है।

उम्मीद है जल्द न्याय होगा

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द न्याय होगा। दरअसल, राउत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य घोषित ठहराने की मांग वाली याचिका का जिक्र कर रहे थे, इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला फिलहाल लंबित है।

फरवरी में भी किया था दावा

बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने दावा किया था कि इसी साल फरवरी महीने में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी। रविवार को एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही दावा किया। राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके 40 विधायकों वाली सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी। इस सरकार के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो चुका है।

जून 2022 में हुई थी बगावत

गौरतलब है कि पिछले साल जून महीने में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने महाराष्ट्र की तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी। जिसके बाद सरकार के अल्पमत में आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा था। बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय ने उद्धव गुट और शिंदे गुट की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली