Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttar Pradesh: महिला ने भाजपा दफ्तर के बाहर की आत्मदाह की कोशिश, घटना के वक्त मुख्यमंत्री योगी दफ्तर के अंदर थे मौजूद

Uttar Pradesh: महिला ने भाजपा दफ्तर के बाहर की आत्मदाह की कोशिश, घटना के वक्त मुख्यमंत्री योगी दफ्तर के अंदर थे मौजूद

Uttar Pradesh: लखनऊ, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विधानसभा और भाजपा कार्यालय के सामने वाले मार्ग पर एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. जिस वक्त महिला आत्मदाह के लिए वहां पहुंची मुख्यमंत्री योगी भाजपा कार्यालय के अंदर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला […]

महिला ने भाजपा दफ्तर के बाहर की आत्मदाह की कोशिश, घटना के वक्त मुख्यमंत्री योगी दफ्तर के अंदर थे मौजूद
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2022 14:05:33 IST

Uttar Pradesh:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विधानसभा और भाजपा कार्यालय के सामने वाले मार्ग पर एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. जिस वक्त महिला आत्मदाह के लिए वहां पहुंची मुख्यमंत्री योगी भाजपा कार्यालय के अंदर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया।

लड़के को परेशान कर रही है पुलिस

बताया जा रहा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला का नाम राम प्यारी है और वो लखनऊ के रानीखेत की रहने वाली है. महिला का कहना है कि उसके लड़के को निर्दोष होने के बावजूद पुलिस लगातार परेशान कर रही है रही है और जबरदस्ती जेल भेज रही है।

शरीर पर केरोसिन डालकर पहुंची थी महिला

आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला जब भाजपा दफ्तर पर पहुंची तो उसका शरीर केरोसिन से तर-बतर था. महिला के देखने के बाद तुरंत पुलिस जवान उसके पास दौड़े और उसे आत्मदाह करने से रोक लिया. इस दौरान महिला गोसाईगंज पुलिस पर बार-बार आरोप लगा रही थी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रही थी।

भाजपा दफ्तर में मौजूद थे मुख्यमंत्री योगी

बता दे कि महिला जब आत्मदाह की कोशिश कर रही थी, उस समय मुख्यमंत्री योगी भाजपा दफ्तर के अंदर ही मौजूद थे. मुख्यमंत्री उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया