नई दिल्ली. केरल के सबरीमाला मंदिर का बरसों पुराना इतिहास टूट गया. बुधवार सुबह 3.45 बजे 40 की उम्र की दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन किए. महिलाओं का नाम बिंदू और कनकदुर्गा है. उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और पूजा की. उनके साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहे. बता दें कि इन महिलाओं ने 2018 दिसंबर को भी मंदिर में जाने की कोशिश की थी लेकिन भारी विरोध के कारण वो इसमें सफल नहीं हो पाईं.
दोनों महिलाओं के मंदिर में जाने की वीडियो भी आ गई है. इसमें महिलाओं के चेहरे नहीं दिख रहे हैं. लेकिन साफ देखा जा सकता है कि पुलिस वालों के साथ महिलाओं ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया. ये सबरीमाला मंदिर के इतिहास में पहली बार हुआ है. बता दें कि मंदिर के अंदर 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं की एंट्री पर बैन है. इस बैन को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया लेकिन इसके बाद भी मंदिर ने बैन बरकरार रखा और महिलाओं को अंदर आने से रोका.
देखें वीडियो
मंदिर में प्रवेश करने गई महिलाओं के घरों में तोड़फोड़ की गई. केरल में कई संगठनों ने उनके प्रवेश के बाद विरोध प्रदर्शन भी किए. सुप्रीम कोर्ट ने 28 सिंतबर को इस मंदिर में प्रवेश पर लगे बैन को हटा दिया था. जिसमें कहा गया कि हर उम्र की महिलाएं मंदिर में प्रवेश कर सकती है. इसके बाद कई महिलाओं ने मंदिर में एंट्री लेने की कोशिश की. लेकिन मंदिर प्रबंधकों और भक्तों ने महिलाओं को मंदिर में घुसने नहीं दिया. सबरीमाला में हिंदू समूहों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला धार्मिक परंपरा के खिलाफ है. कई बार ये कोशिश की गई लेकिन इसका भारी विरोध और हिंसा भी हुई. हालांकि महिलाओं ने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी और 2 जनवरी सुबह 3.45 बजे उन्होंने मंदिर में एंट्री करके दर्शन किए.
Kamalnath Bans Vande Matram: कमलनाथ ने लगाई सचिवालय में वंदे मातरम गाने पर रोक, शिवराज सिंह चौहान बोले- फैसला वापस लो वरना