Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लिपस्टिक-बॉबकट बाल वाली औरतें… महिला आरक्षण पर RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान

लिपस्टिक-बॉबकट बाल वाली औरतें… महिला आरक्षण पर RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण कानून को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लिपस्टिक और बॉबकट बाल वाली औरतें जब जाएंगी तो वे आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी. इसके साथ ही सिद्दीकी ने लोकसभा और विधानसभा में पिछड़ा और अति पिछ़ा महिलाओं को कोटा […]

(राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी)
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2023 17:18:33 IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण कानून को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लिपस्टिक और बॉबकट बाल वाली औरतें जब जाएंगी तो वे आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी. इसके साथ ही सिद्दीकी ने लोकसभा और विधानसभा में पिछड़ा और अति पिछ़ा महिलाओं को कोटा देने की मांग की. बता दें कि राजद नेता के इस बयान पर सियासी हंगामा खड़ हो गया. भाजपा समेत तमाम दलों के नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

अब्दुल सिद्दीकी ने क्या कहा?

बता दें कि आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्दीकी महिला विरोधी बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया है. वीडियो में सिद्दीकी कह रहे हैं महिला आरक्षण के नाम पर अब संसद में लिपस्टिक और बॉब कट बाल वाली औरतें आएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस आरक्षण में पिछडा और अति पिछड़ा महिलाओं के लिए भी कोटा तय करना चाहिए.

राजद नेता ने व्यक्त किया खेद

महिला आरक्षण पर विवादित बयान देने के बाद अब अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि RJD के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी, उसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं आई थी. हमने उन्हें समझाने के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया था. हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था. अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं.