चेन्नई/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दक्षिण के सबसे मजबूत किले तमिलनाडु को फतह करने की पूरी कोशिश की। पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने दर्जनों रैलियां कर तमिलनाडु में कमल खिलाने का प्रयास किया। हालांकि चुनावी नतीजों में भाजपा को एक भी सीट हासिल नहीं हुई, लेकिन पार्टी का वोट प्रतिशत दहाई में पहुंच गया।
लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह से बीजेपी ने पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र और फिर दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है, अब पार्टी के हौसले पहले से ज्यादा मजबूत है। अब बीजेपी को विश्वास है कि वो दक्षिण भारत की द्रविड़ राजनीति के सबसे मजबूत किले तमिलनाडु को भी फतह कर सकती है। बीजेपी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव में बढ़े वोट प्रतिशत से उत्साहित तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। अन्नामलाई लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं, वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें असेंबली इलेक्शन के लिए तैयार कर रहे हैं।
भाजपा ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव-2026 के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है। पार्टी उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है, जिन पर आम चुनाव में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें कि तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 9 सीटों पर 2024 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी। पार्टी को आम चुनाव में करीब 48 लाख वोट मिले थे, जो पिछले बार से साढ़े सात प्रतिशत ज्यादा थे।
ये मांग पूरी करो नहीं तो… जेडीयू की BJP को दो टूक, अब बिहार चुनाव से पहले टूटेगा NDA?