Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • World cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल को हेलीकॉप्टर से देखने के ऑफर वाली पोस्ट हो रही वायरल

World cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल को हेलीकॉप्टर से देखने के ऑफर वाली पोस्ट हो रही वायरल

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 202 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. हर भारतीय की दिली इच्छा है कि भारत इस बार वर्ल्ड कप जीते. खैर, ये तो मैच के बाद ही पता […]

World cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल को हेलीकॉप्टर से देखने के ऑफर वाली पोस्ट हो रही वायरल
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2023 18:18:47 IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 202 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. हर भारतीय की दिली इच्छा है कि भारत इस बार वर्ल्ड कप जीते. खैर, ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और पोस्ट जरूर वायरल होने लगे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ऐसे ही एक पोस्ट ने हलचल मचा दी है.

पोस्ट देख लोगों की छूटी हंसी

दरअसल, जैसे ही एक शख्स ने फाइनल मैच देखने के लिए हेलिकॉप्टर से जाने की पेशकश की तो कुछ ही देर में उसकी पोस्ट वायरल हो गई. शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘अगर कोई वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए हेलिकॉप्टर से जाने का इच्छुक है तो वह हमारे साथ आ सकता है. मैं दो लोगों की तलाश कर रहा हूं. हम शनिवार को बीएलआर हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे। फिर वहां नाश्ता करके मैच देखने के बाद हम वापस घर के लिए उड़ान भरेंगे’. हालांकि, पोस्ट के अंत में शख्स ने कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर किसी को भी हंसी आ जाएगी. शख्स ने लिखा है, ‘अगर आप मैच देखने जाने के इच्छुक हैं तो मैसेज करें, लेकिन आपके पास हेलिकॉप्टर और मैच टिकट होना चाहिए, नहीं तो हम कैसे जाएंगे।’

देखें वायरल पोस्ट को

 

 

एक्स (ट्विटर) पर @ayushpranav3 आईडी से शेयर की गई इस मजेदार पोस्ट को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.

इस पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैं हेलीकॉप्टर और टिकट की व्यवस्था कर सकता हूं, क्या आप स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था कर सकते हैं?’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सब कुछ ठीक था, लेकिन पोस्ट अंत में आपने अपने भाई से धोखा कर दिया.’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटलों के किराए, लाखों में मिल रहा एक कमरा