Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • World cup:बांग्लादेश का टूर्नांमेंट में जीत के साथ आगाज, अफगानिस्तान के छूटे पसीने

World cup:बांग्लादेश का टूर्नांमेंट में जीत के साथ आगाज, अफगानिस्तान के छूटे पसीने

नई दिल्लीः विश्व कप का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बांगलादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। मैच मे बांगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और निर्णय सहीं साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने दस विकेट खोकर 156 रन बनाए जवाब […]

World cup:बांग्लादेश का टूर्नांमेंट में जीत के साथ आगाज, अफगानिस्तान के छूटे पसीने
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2023 17:15:16 IST

नई दिल्लीः विश्व कप का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बांगलादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। मैच मे बांगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और निर्णय सहीं साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने दस विकेट खोकर 156 रन बनाए जवाब में बांगलादेश ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह मैच धर्माशाल के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा था।

जानिए मैच का हाल

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर मे दस विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। टीम की शुरुआत खराब रही औऱ सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जदरान 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानतुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। रहमत 22 रन, कप्तान शाहिदी 18 रन, नाजिबुल्लाह जदरान 5 रन मोहम्मद नाबी 6 रन और अमतुल्लाह ओमरजाइ ने 22 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने तीन- तीन विकेट लिए और शॉरफुल इस्लाम ने दो विकेट लाए।

वहीं रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेशी टीम ने मात्र 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि बांग्लादेश की शुरूआत भी खराब रही थी और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज तांजिद हसन और लिट्टन दास क्रमशः 5 और 13 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद मेंहदी हसन ने 57 रनों की पारी खेली और नजमुल हसन शंतो ने 59 रन बनाए। जिसके बदौलत बांग्लादेशी टीम ने आसानी मुकाबले को अपने नाम कर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से फजस फारुखी, नबीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने क्रमश एक- एक विकेट लिए।

Tags

inkhabar