Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • World cup: हार के साथ श्रीलंका का टूर्नामेंट में कैंपेन खत्म, किवी के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

World cup: हार के साथ श्रीलंका का टूर्नामेंट में कैंपेन खत्म, किवी के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

नई दिल्लीः विश्व में आज यानी 9 नवंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पूरे 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 23. 2 ओवर में 5 विकेट खोकर […]

World cup: हार के साथ श्रीलंका का टूर्नामेंट में कैंपेन खत्म, किवी के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 20:45:31 IST

नई दिल्लीः विश्व में आज यानी 9 नवंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पूरे 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 23. 2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि विश्व कप में दोनों टीमों का ये आखिरी मैच था। न्यूजीलैंड को जहां 9 में से 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रीलंकाई टीम को 9 में से 2 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है।

श्रीलंका की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की तरफ से दोनों ओपनर पथुम निशांका ने 2 रन और कुशल परेरा ने 51 रन बनाए। इसके अलावा कुशल मेंडिस ने 6 रन, सदीरा समरविक्रमा ने 1 रन, चरित असलंका ने 8 रन, एंजलो मौथ्यूस ने 16 रन, धनंजय डी सिल्वा ने 19 रन, चमीका करुणारत्ने ने 6 रन, महीश तक्षीणा ने 38 रन, दुशमंता चमीरा ने 1 रन और दिलशान मदुसंका ने 19 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट ने की। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा लॉकी फर्गुयसन ने 2 विकेट, रुचिन रवींद्र ने 2 विकेट और मिचेल शेंटनर ने भी 2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल के लिए उम्मीदें बरकरार

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के द्वारा दिए गए लक्ष्य को मात्र 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टीम की तरफ से ओपनर डे्वोन कॉन्वे ने 45 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी से जलवा विखेरने वाले रुचीन रवींद्र ने भी 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केन विलियमस्न ने 14 रन और डैरी मिचेल ने 43 रन बनाए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने नावाद 17 रन और टॉम लैथम ने नावाद 2 रन बना टीम को जीत दिला दी। वहीं श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी एंजलो मैथ्यूज ने की। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए।