Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Wrestler Protest: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, पहलवानों की रिहाई की मांग

Wrestler Protest: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, पहलवानों की रिहाई की मांग

नई दिल्ली। पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने आज यानी 28 मई को कार्रवाई की है।और कुछ को हिरासत में भी ले लिया है। इसी मामले में DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कई मांगे की है। स्वाति मालीवाल का दिल्ली […]

Wrestler Protest: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, पहलवानों की रिहाई की मांग
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2023 18:34:26 IST

नई दिल्ली। पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने आज यानी 28 मई को कार्रवाई की है।और कुछ को हिरासत में भी ले लिया है। इसी मामले में DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कई मांगे की है।

स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस को पत्र

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के साथ पहलवानों की रिहाई और उन्हें हिरासत में लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

दिल्ली पुलिस का सख्त रुख

रविवार 28 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्यवाई की है। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है और पहलवानों को हिरासत में भी ले लिया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा।

राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

रविवार 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा लिए गए सख्त एक्शन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की ओर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!

बजरंग पुनिया साक्षी मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

इसी दौरान मार्च का नेतृत्व कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं इसके अलावा कई महिला आंदोलनकारियों को भी बस में बिठाकर ले जाया जा रहा है।