Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Wrestler Susheel Kumar Arrested : तमाम अटकलों के बीच आखिर दिल्ली से धरे गए पहलवान सुशील कुमार, 1 लाख का था ईनाम

Wrestler Susheel Kumar Arrested : तमाम अटकलों के बीच आखिर दिल्ली से धरे गए पहलवान सुशील कुमार, 1 लाख का था ईनाम

Wrestler Susheel Kumar Arrested : कई दिनों से फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार आखिर पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है।

Wrestler Susheel Kumar Arrested
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2021 14:21:59 IST

नई दिल्ली. कई दिनों से फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार आखिर पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है, इंस्पेक्टर शिवकुमार, इंस्पेक्टर कर्मबीर और एसीपी अत्तर सिंह की अगुवाई वाली स्पेशल सेल ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर 1 लाख का इनाम घोषित कर दिया था जबकि उनके साथी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

क्या है मामला

मालूम हो कि आरोप है कि सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों ने 4 मई की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से मारपीट की, उस घटना में पहलवान सागर राणा की मौत हो गई थी. वहीं सागर के दोस्त सोनू और अमित कुमार घायल हो गए थे।

Covaxin in not listed in WHO : भारत की कोवैक्सीन लगाने वाले नहीं कर सकेंगे विदेश यात्रा, डब्ल्यूएचओ की लिस्ट में नहीं कोवैक्सीन, पीएम मोदी ने भी लगवाई है ये वैक्सीन

India Covid Latest Updates : पिछले 24 घंटों में 2,40 नए कोविड केस, 3,741 लोग की मौत, ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता

Tags