Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों ने किया धरना खत्म

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों ने किया धरना खत्म

  नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ 18 जनवरी से दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी देश के पहलवानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. कंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बात करने के बाद आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2023 23:26:38 IST

 

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ 18 जनवरी से दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी देश के पहलवानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. कंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बात करने के बाद आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की और उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. जिसके बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म किया. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी बृजभूषण पर लगे आरोपों की जांच के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने भी एक 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

खेल मंत्री ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा – भारतीय कुश्ती संघ पर सभी खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाए. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से पूछा कि आप लोगों को क्या दिक्कतें आ रही है. खेल मंत्री ने 4 हफ्तों में जांच पूरी होने का आश्वासन दिया. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि पहलवानों के धरना के पहले ही दिन हमने डब्ल्यूएफआई ( WFI) से जवाब मांग लिया था. खिलाड़ियों ने जो मांगे रखी है उसका ध्यान रखा गया है.

बजरंग पूनिया ने जताया आभार

बजरंग पूनिया ने कहा- मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. हमे विश्वास है कि निष्पक्ष जांच होगी. खिलाड़ियों को अनुराग ठाकुर ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है. भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से खिलाड़ियों को पहले धमकियां मिली है लेकिन मंत्री जी ने हम सभी खिलाड़ियों को आश्वासन दिया आप के साथ न्याय होगा. मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमारा पूरा साथ दिया.

आईओए ने भी गठित की सात सदस्यीय समिति

भारतीय ओलंपिक ने बृजभूषण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए छह बार की विश्व विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन की घोषणा की. अन्य सदस्यों में पहलवान योगेश्वर, तीरंदाज डोला बनर्जी के साथ कई और अन्य खिलाड़ी शामिल है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना स